नोबेल अवॉर्ड्स 2017 में साहित्य के लिए काजुओ इशिगुरो को सम्मान दिया गया है. काजुओ ने 8 किताबें लिखी हैं. वे फिल्मों और टीवी के लिए स्क्रिप्ट भी लिखते रहे हैं. 2015 में उनका नॉवल “The Buried Giant” आया था, जिसे काफी सराहा गया था.
देखें नोबेल एसेंबली का ऑफिशियल बयान-
इसके अलावा, मेडिसिन क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों की तिकड़ी को ही सम्मान देने की घोषणा हुई है. आने वाले दिनों में अभी शांति और अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा होना बाकी है.