कॉफी हाउस से शुरू किया म्यूजिक करियर, 57 साल बाद बॉब डिलन ने जीता साहित्य का नोबेल

इस साल नोबेल पुरस्कारों में साहित्य का नोबेल बॉब डिलन को मिला है. गौरतलब है कि बॉब से पहले साहित्य में सबसे अधिक नोबेल प्राइज जीतने वाले अंग्रेजी के लेखक (27) रहे हैं.

Advertisement
Bob Dylan, Nobel Literature 2016 Bob Dylan, Nobel Literature 2016

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

साल 2016 में साहित्य को नोबेल प्राइज बॉब डिलन को मिला है. उन्हें "अमेरिकी गीतों की परंपरा में नई अभिव्यक्ति के सृजन" के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

बॉब का जन्म 24 मई 1941 को अमेरिका के Duluth, Minnesota में हुआ था. वे 75 वर्ष के हैं.

आज भले ही बॉब डिलन को साहित्य में नोबेल के पुरस्कार से नवाजा गया हो लेकिन इस 75 वर्षीय गायक व गीतकार को दुनिया किसी किंवदंती के तौर पर याद करती है. वे साल 1941 में पैदा हुए और साल 1959 में संगीत की यात्रा पर निकले. वे शुरुआती दिनों में कॉफी हाउस के भीतर गाया करते थे.

Advertisement

उनके द्वारा गाए गए गीत Blowin'in the Wind और They are A-Changin पूरे अमेरिका के साथ-साथ दुनिया में युद्ध विरोधी और नागरिक अधिकारों के के गीत बन गए. उनका पारंपरिक गीतों से पलायन करना पूरी दुनिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ.

वैसे तो साहित्य के नोबेल पुरस्कार हर वर्ष ठीक उसी सप्ताह में घोषित हो जाते हैं जिसमें साइंस के पुरस्कार, इसलिए इस वर्ष हो रही देरी ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया था. ऐसी बातें भी सुनी गईं कि कहीं ज्यूरी में कोई मतभेद तो नहीं है.
इस पूरे मसले पर शिक्षाविद् पेर वास्टबेर्ग ऐसी बातों को सिरे से नकार देते हैं. वे कहते हैं कि यह पूरी तरह डायरी लॉजिस्टिक्स का मसला है, फिर भी स्वीडन की मीडियाकर्मी इसमें मतभेद खोज ही लेते हैं. स्वीडन के रेडियो रिपोर्टर माटियास बेर्ग कहते हैं कि अकादमी के सदस्य एडोनिस जैसे राजनीतिक रूप से विवादित व्यक्ति पर बंटे हुए थे.

Advertisement

 

ब्रिटेन के ओलिवर हार्ट और फिनलैंड के बेंट होमस्ट्रॉम को अर्थशास्त्र का नोबेल

गौरतलब है कि अब तक साहित्य में सबसे अधिक नोबेल प्राइज जीतने वाले अंग्रेजी के लेखक (27) रहे हैं. उसके बाद फ्रेंच (14) और तीसरे नंबर पर (13) जर्मन हैं.  अब तक 14 महिलाओं को साहित्य का नोबेल दिया गया है. इस पुरस्कार का इंतजार पूरी दुनिया बड़ी ही बेसब्री से करती है.

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को मिला नोबेल शांति पुरस्कार

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement