इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए नहीं होगा एंट्रेंस एग्‍जाम

हरियाणा सरकार ने कहा है कि इंजीनियरिंग के लिए डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (डीईटी) की वर्ष 2016-17 के सत्र से जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
student student

BHASHA

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

हरियाणा सरकार ने कहा है कि इंजीनियरिंग के लिए डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (डीईटी) की वर्ष 2016-17 के सत्र से जरूरत नहीं होगी.

हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने यहां एक विज्ञापन में बताया, सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन छात्र की ओर से पास की गई परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से छात्रों और उनके अभिभावकों को सुविधा मिलेगी . उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों की तर्ज पर ऑनलाइन प्रणाली के जरिए 2016-17 सत्र में प्रवेश के निर्देश जारी कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement