नीति आयोग ने विदेशी यूनिवर्सिटीज के कैंपस भारत में खोलने की सिफारिश की

नीति आयोग ने भारत में विदेशी यूनिवर्सिटीज के कैंपस खोलने की अनुमति देने के लिए पीएमओ और एचआरडी मिनिस्ट्री से सिफारिश की है.

Advertisement
NITI AAYOG NITI AAYOG

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

नीति आयोग ने भारत में विदेशी यूनिवर्सिटीज के कैंपस खोलने की अनुमति देने के लिए पीएमओ और एचआरडी मिनिस्ट्री से सिफारिश की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नीति आयोग ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें यह कहा गया है कि देश में हायर एजुकेशन की स्थिति सुधारने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज के कैंपस खोलने जरूरी हैं.

आपको बता दें कि यूपीए सरकार ने जब इस प्रस्ताव को लाया था तो बीजेपी के द्वारा इसका विरोध किया था. नीती आयोग ने पीएमओ और एचआरडी मिनिस्ट्री को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें विदेशी यूनिवर्सिटीज के कैंपस भारत में खोलने की बात कही गई है. विदेशी यूनिवर्सिटीज को भारत में बुलाने के लिए यूजीसी एक्ट में भी बदलाव किया जाएगा.

Advertisement

पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीती आयोग से विदेशी यूनिवर्सिटीज के कैंपस की स्थापना करने से जुड़े रिपोर्ट को स्टडी करने को कहा था. जून 2015 में इस पर विचार करने के लिए सीनियर ब्यूरोक्रेट्स को मीटिंग के लिए भी बुलाया था. दरअसल यह विषय सरकार के नए एजुकेशन पॉलिसी का मुख्य हिस्सा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement