इंडिया रैंकिंग 2017: टॉप 5 में IIT का दबदबा, IISC पहले स्‍थान पर

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया रैकिंग 2017 जारी कर दी है.आप भी जानिए किसे  मिला पहला स्‍थान...

Advertisement
प्रकाश जावड़ेकर प्रकाश जावड़ेकर

संजय शर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया रैकिंग 2017 जारी कर दी है. ये रैकिंग नेशनल इंस्‍टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF ने तैयार की है.

इस रैकिंग में कई कैटेगरीज में रैकिंग दी गई है. ओवरऑल रैंकिंग में पहला स्‍थान IISC बंगलुरु को मिला है. इसके बाद दूसरे स्‍थान पर IIT मद्रास, तीसरे स्‍थान पर IIT बांबे, फिर IIT खड़गपुर और पांचवे स्‍थान पर IIT दिल्‍ली है.

Advertisement

एजेंडा आजतक में प्रकाश जावड़ेकर की 15 बड़ी बातें

IIT का रहा दबदबा
देश के प्रमुख एजुकेशनल संस्‍थान आईआईटी ने इस लिस्‍ट में अपना दबदबा कायम रखा है. पहले स्‍थान को छोड़ दिया जाए तो टॉप 5 में बाकी सभी जगह IIT संस्‍थानों को मिली हैं.

ऑल इंडिया रैकिंग
इस रैकिंग की खास बात ये है कि इसे ऑल इंडिया स्‍तर पर लागू किया गया है. इसलिए जो संस्‍थान टॉप 5 में जगह बना पाए हैं, उनकी गुणवत्‍ता को और अधिक बेहतर करने के लिए सरकार विशेष प्रयास करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement