NEET PG 2020: आज जारी होंगे इंडिविजुअल स्कोर कार्ड, यहां करें चेक

नीट पीजी NEET PG 2020 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इसे एनबीई की ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब मई माह में होने वाली काउंसिलिंग में हिस्सा लेंगे. पढ़ें डिटेल-

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

  • NEET PG 2020 का रिजल्ट और रैंक लिस्ट 30 जनवरी 2020 को जारी किया गया था.
  • Individual Scorecard देखने के लिए आप NBE की ऑफिश‍ियल वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं
  • काउंसलिंग सत्र में भाग लेने के लिए 50 पर्सेंट और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले सभी उम्मीदवार पात्र होंगे.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज यानी 4  फरवरी को व्यक्त‍िगत स्कोर कार्ड (individual scorecard) जारी कर सकता है. नीट पीजी NEET PG 2020 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इसे एनबीई की ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

Advertisement

नीट पीजी NEET PG 2020 परीक्षा के individual scorecard देखने के लिए आप एनबीई की ऑफिश‍ियल वेबसाइट  nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी 2020 की परीक्षा दी है वो अपना स्कोर कार्ड बोर्ड NBE की ऑफिश‍ियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि NEET PG 2020 का रिजल्ट और रैंक लिस्ट 30 जनवरी 2020 को जारी किया गया था.

NEET PG 2020 की परीक्षा इसी साल 5 जनवरी को आयोजित की गई थी. अब जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हो चुके हैं. वो मई 2020 में NEET PG 2020  की काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे.

ऐसे डाउनलोड करें NEET PG 2020 Individual Scorecard

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिश‍ियल वेबसाइट  nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब यहां दी गई NEET PG 2020 Individual Scorecard डाउनलोड लिंक पर क्ल‍िक करें.

Advertisement

स्टेप 3: यहां आपसे रोल / रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा, इसे डालकर आप स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

स्टेप 4: अब आपका NEET PG 2020 Individual Scorecard स्क्रीन पर नजर आएगा.

स्टेप 5: इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालकर रख लें जो काउंसिलिंग के वक्त काम आएगा.

बता दें कि ऑल इंडिया 50 पर्सेंट कोटे की सीटों के लिए एलिजिबिलिटी स्टेटस अलग से घोषित किया जाएगा. बता दें कि NEET PG भारत में मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर चिकित्सा सीटों - एमडी और एमएस में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. NBE ने कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर 165 शहरों में 5 जनवरी को मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी. पिछले साल, इसके परिणाम 31 जनवरी को घोषित किए गए थे.

काउंसलिंग सत्र में भाग लेने के लिए 50 पर्सेंट और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले सभी उम्मीदवार पात्र होंगे. मेडिकल सीटों में प्रवेश उम्मीदवार द्वारा दिए गए रैंक के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा, सभी स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों का 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के तहत आरक्षित है.

नहीं है रीवैल्यूएशन की व्यवस्था

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था NBE ने ये स्पष्ट कर दिया है कि रिजल्ट / अंकों के री वैल्यूएशन मूल्यांकन / पुन: मूल्यांकन के लिए कोई प्रावधान नहीं है. इस संबंध में किसी भी प्रश्न पर विचार नहीं किया जाएगा. किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में डिप्लोमा और एमडी और एमएस सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग उनके द्वारा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

चिकित्सा संस्थान जो केंद्रीकृत प्रवेश द्वारा कवर नहीं किए गए हैं उनमें AIIMS, नई दिल्ली और अन्य जैसे PGIMER, चंडीगढ़, JIPMER, पुदुचेरी, NIMHANS, बेंगलुरु और श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज आदि शामिल हैं. इनकी सूची एनबीई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement