NTA NEET UG Exam 2019: ओडिशा में टल गई नीट परीक्षा, जल्द जारी होगी नई तारीख

5 मई 2019 को देशभर में नीट-यूजी की परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन फानी तूफान के कारण केवल ओडिशा राज्य में इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. जल्द ही नई तारीख जारी की घोषणा की जाएगी.

Advertisement
प्रतीकातमक तस्वीर प्रतीकातमक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

NTA NEET UG Exam 2019: ओडिशा में फानी तूफान के कारण कई लोग प्रभावित हुए. तूफान के बाद ओडिशा में हुई तबाही को देखते हुए नीट-यूजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. यह परीक्षा 5 मई को देशभर में आयोजित की जा रही है, मगर फानी तूफान के कारण केवल ओडिशा राज्य में इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. परीक्षा की नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) के शिक्षा मंत्री आर सुब्रमण्यम ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर ओडिशा में फानी साइक्लोन के बाद चल रहे राहत कार्य के मद्देनजर नीट की परीक्षा ओडिशा में पोस्टपोन कर दी गई है. परीक्षा की रिवाइज्ड तारीख जल्द ही जारी की जाएगी.

Advertisement

इस दौरान नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) गोवा के अध्यक्ष अहराज मुल्ला ने भी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और केंद्रीय एचआरडी मंत्रालय को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में नीट परीक्षा पोस्टपोन करने का आग्रह किया था. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पत्र लिखकर फानी के कारण छात्रों को रही समस्याओं का जिक्र किया था.

NEET 2019: NTA ने जारी की गाइडलाइन, परीक्षा के लिए ये है ड्रेस कोड

बता दें कि शुक्रवार को नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी (एनटीए) ने लोकसभा चुनावों को कारण नीट के कई परींक्षा केंद्रों में बदलाव किए थे. उन्होंने बताया कि छात्रों को इस बारे में पहले से ही बता दिया गया है और फ्रेश ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का निर्देश दे दिया गया है. एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उपलब्ध है.

बता दें कि शुक्रवार को ओडिशा में आए फानी साइक्लोन के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तूफान में 16 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्ट‍ि नहीं हुई है. लेकिन चक्रवात से निपटने के लिए सरकार द्वारा पहले से किए गए सुरक्षा इंतजाम के कारण कम नुकसान झेलना पड़ा. इस चक्रवात के कारण कई इमारतों, गाडि़यों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि को भारी हताहत का सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement