Mumbai University: 1 से 30 जुलाई तक होंगे फाइनल ईयर एग्जाम, देखें डिटेल

Mumbai University Exam 2020: यूनिवर्सिटी की केवल फाइनल ईयर की परीक्षाएं 1 से 30 जुलाई के बीच कराई जाएंगी. लेकिन यह तभी होगा यदि लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाता है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

कोरोना संक्रमण के कारण बढ़े लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. उन्होंने कहा है कि फाइनल ईयर के छात्रों को छोड़कर राज्य के सभी विश्वविद्यालय के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. केवल फाइनल ईयर की परीक्षाएं 1 से 30 जुलाई के बीच परीक्षा देंगे. उन्होंने कहा है कि ये तभी होगा जब तक कि लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाता है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा मुंबई में देखने को मिल रहा है. इसी बीच सरकार की तरफ से आई ये खबर स्टूडेंट्स को राहत देने वाली है. बता दें कि शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं की स्थिति पर अंतिम निर्णय लेते हुए ये तय किया है कि यूनिवसर्टिी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं जुलाई में कराई जाएंगी.

शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के निदेशकों और तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) के निदेशकों सहित एक विशेषज्ञ समिति के गठन के लगभग एक महीने बाद की है. इस समिति में अन्य एक्सपर्ट भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कुलपतियों की एक समिति ने हाल ही में सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश की. वहीं उन्होंने परीक्षाओं के संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा की है. ऐसे में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे तक परीक्षाओं पर अंतिम फैसला जारी किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि पिछले महीने शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने राज्य के मुख्य सचिव के साथ-साथ सभी राज्य विश्वविद्यालयों के प्रमुखों के साथ-साथ डीटीई और सीईटी सेल के निदेशकों के साथ वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की थी. इसमें सभी को वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए रणनीति बनाने की बात कही थी. इसके लिए ही एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से विश्वविद्यालयों ने अप्रैल, मई और जून में होने वाली सभी परीक्षाओं को आगे टालने का निर्णय लिया था. इसके बाद इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया था. अब उम्मीद है कि जल्द ही तारीखें घोषित कर दी जाएंगी. फिलहाल छात्रों के लिए ये खबर राहत देने वाली है. अगर लॉकडाउन न बढ़ा तो उन्हें नये सत्र में जाने का या अपनी डिग्री कोर्स पूरा करने की मोहलत मिल जाएगी.

कोरोना के कारण ऑनलाइन हो रही है एंट्रेंस परीक्षा

कोरोना वायरस के कारण, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज को बंद कर दिया गया है, इसी के साथ कई एंट्रेंस परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं कोरोना के कारण एजुकेशन सिस्टम में बदलाव देखने को मिल रहा है. छात्रों की क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से हो रही हैं. ऐसे में हम आपको बता दें, जहां कोरोना वायरस के कारण कई संस्थानों ने एंट्रेंस परीक्षा को स्थगित कर दिया है वहीं यूएस स्थित 'द लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल' (LSAC) के 'इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन' का आयोजन पहली बार ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

Advertisement

बता दें, LSAC की स्थापना साल 2009 में हुई थी, तभी से यहां लॉ एंट्रेंस की परीक्षा लिखित माध्यम से आयोजित की जा रही है, लेकिन कोरोना के कारण ये भारत की पहली ऐसी लॉ एंट्रेंस परीक्षा होगी जो ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement