MP Board Topper: एमपी बोर्ड 12वीं में 483 नंबर लाकर सीहोर के पार्थ बने 2nd टॉपर, रोजाना बस इतने घंटे की पढ़ाई!

MP Board 12th Result Topper Parth Rathor: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में सीहोर के पार्थ राठौड़ ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पार्थ अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने पूरे साल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखा. मेरे शिक्षकों ने मुझे हर कदम पर मार्गदर्शन दिया."

Advertisement
मध्य प्रदेश 12वीं साइंस स्ट्रीम में सेकेंड टॉप पार्थ राठौड़ की तस्वीर मध्य प्रदेश 12वीं साइंस स्ट्रीम में सेकेंड टॉप पार्थ राठौड़ की तस्वीर

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

MP Board 12th Result Topper Parth Rathor: मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 6 मई 2025 को घोषित कर दिए गए हैं. एमपी 12वीं बोर्ड रिजल्ट में बायोलॉजी साइंस में सिहोर जिले के तीन विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इनमें पार्थ राठौड़ 483 नंबर के साथ दूसरा स्थान, गोविंद सह ने 476 नंबर के साथ 8वां और 476 नंबर लाकर नकुल प्रजापति ने 10वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं 10वीं क्लास में तीन विद्यार्थियों ने भी टॉप मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. ऋषभ पंवार और भूमिका मेवाड़ा 7वें व अरहम जैन 9वें स्थान पर रहे.

Advertisement

12वीं में जीव विज्ञान संकाय: पार्थ राठौड़ ने हासिल किया दूसरा स्थान
12वीं के जीव विज्ञान संकाय में सीहोर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. पार्थ राठौर ने 483 अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया. सीहोर नगर के मोनालिसा स्कूल के छात्र पार्थ ने बताया कि वे दिन में 5 घंटे रेगुलर पढ़ाई करते थे. उनके पिता ग्राम मुंगावली में टीचर हैं. पार्थ अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने पूरे साल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखा. मेरे शिक्षकों ने मुझे हर कदम पर मार्गदर्शन दिया." इसके अलावा, गोविंद सह ने आठवां स्थान और नकुल प्रजापति ने 10वां स्थान प्राप्त किया. इन तीनों ने जीव विज्ञान संकाय में सीहोर का नाम रोशन किया.

10वीं में भी सीहोर का दबदबा
10वीं बोर्ड परीक्षा में भी सीहोर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऋषभ पंवार और भूमिका मेवाड़ा ने 494 अंकों के साथ संयुक्त रूप से सातवां स्थान हासिल किया, जबकि अरहम जैन नवें स्थान पर रहे. इन तीनों छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश मेरिट सूची में जगह बनाई.

Advertisement

सीहोर में परीक्षा का आयोजन
इस साल सीहोर जिले में 103 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, जिसमें 18,285 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. जिले के स्कूलों और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा इस बार के परिणामों में साफ दिखाई देता है. 

Aajtak.in पर भी चेक कर सकते हैं एमपी बोर्ड रिजल्ट
सीहोर जिले के लिए यह परिणाम गर्व का विषय है. जिले के स्कूलों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया, जिसका परिणाम इस बार की मेरिट सूची में देखने को मिला. स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है. मध्य प्रदेश बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. छात्र अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement