MP Board 10th-12th Result Date 2025: MP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने अभी चक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. हालांकि पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखें तो अनुमान है कि परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा MP बोर्ड रिजल्ट:
MP बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in- से अपने स्कोरकार्ड जारी होने के बाद देख सकेंगे. एमपी बोर्ड कक्षा 10 में अभी तक सबसे ज्यादा पास प्रतिशत साल 2021 का रहा था, जब कोविड महामारी के चलते सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था. अन्य वर्षों में, प्रतिशत में उतार-चढ़ाव देखा गया है. 2020 में, पास प्रतिशत 62.84% था, जो 2022 में थोड़ा कम होकर 59.54% हो गया. 2023 में 61.32% के साथ मामूली वृद्धि देखी गई, लेकिन 2024 में यह फिर से काफी कम होकर 58.10% हो गया, जो इसे पांच साल की अवधि में सबसे कम रहा.
इसी तरह, एमपी बोर्ड कक्षा 12 ने भी महामारी के कारण 100% पास प्रतिशत रहा था. 2020 में, उत्तीर्ण दर 68.81% थी, जो अगले वर्षों में थोड़ी कमा हुआ. 2022 में यह 65.28% रहा, जिसके बाद 2023 में इसमें सुधार हुआ और यह 66.47% हो गया. हालांकि, कक्षा 10 की तरह, कक्षा 12 के नतीजों में भी 2024 में गिरावट देखी गई, जो 64.49% पर आ गई.
aajtak.in