दिल्ली का मिरांडा कॉलेज हैरसमेंट पर यूजीसी मानकों को लागू करेगा...

दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा कॉलेज महिला सुरक्षा के मद्देनजर यूजीसी के सुरक्षा मानकों को लागू करेगा. स्टूडेंट ग्रुप पिंजरा तोड़ ने किया स्वागत...

Advertisement
Miranda Miranda

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

दिल्ली के बहुप्रतिष्ठित मिरांडा कॉलेज यूजीसी द्वारा जारी मानकों को मानने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. वे इस संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को सेफ रखने और उनके द्वारा की गई शिकायतों का निबटारा करने के लिए तेजी से आगे बढ़े हैं. यूनिवर्सिटी के भीतर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर मुखर स्टूडेंट ग्रुप पिंजरा तोड़ ने इसका स्वागत किया है.

Advertisement

पिंजरा तोड़ ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि वे कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को यूजीसी के मानकों के हिसाब से चलते देखना चाहते हैं. हालांकि, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रतिभा जॉली कहती हैं कि इस आदेश में कुछ भी नया नहीं है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement