दिल्ली: स्कूलों पर केजरीवाल सरकार की रिपोर्ट, बन चुके हैं 8 हजार क्लासरूम

Delhi Government School दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 2015 से अबतक स्कूलों में 8 हजार से अधिक कक्षाओं का निर्माण कराया है.

Advertisement
दिल्ली की सरकारी स्कूल का एक क्लासरूम दिल्ली की सरकारी स्कूल का एक क्लासरूम

मोहित पारीक / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

दिल्ली सरकार साल 2015 में सत्ता पर काबिज होने के बाद से शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दे रही है और ऐतिहासिक विकास का दावा कर रही है. दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 2015 से अबतक स्कूलों में 8 हजार से अधिक कक्षाओं का निर्माण कराया है.

मनीष सिसोदिया ने शनिवार को बताया कि इस साल के अंत तक 12 हजार अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा. सिसोदिया ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, 'दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह के 8,000 से अधिक नई कक्षाएं बनाई जा चुकी हैं, 11,000 का निर्माण शुरू हो रहा है और 1,000 के लिए टेंडर किए जा चुके हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कुल 17,000 टूटी-फूटी कक्षाएं थीं. उन्होंने कहा, 'अब 25,000 से अधिक शानदार कमरे हैं, जो इस साल के अंत तक 37,000 हो जाएंगे.'

इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए कई कदम उठाए थे. दिल्ली सरकार ने एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्राचार्यों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर और फिनलैंड भेजा था. वहीं हैप्पीनेस करिकुलम जैसी पहल और स्कूलों के पुन: निर्माण को लेकर भी सरकार सुर्खियों में रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement