बंद किया गया 164 साल पुराना स्‍कूल, जहां महात्‍मा गांधी पढ़े थे

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी जिस स्‍कूल में पढ़े थे, आखिरकार उसे बंद कर दिया गया है. जानिए क्‍यों...

Advertisement
महात्‍मा गांधी इसी स्‍कूल से पढ़े थे महात्‍मा गांधी इसी स्‍कूल से पढ़े थे

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी जिस एल्‍फ्रेड हाई स्‍कूल में पढ़े थे, उसे बंद कर दिया गया है. स्‍कूल में पढ़ रहे सभी 150 छात्रों को लीविंग सर्टिफिकेट भी दे दिए गए हैं.

...इस राष्ट्रपति ने रखी थी जामिया की नींव

गौरतलब है कि ये स्‍कूल राजकोट में है. अब स्‍कूल में नोटिफिकेशन जारी कर इसे बंद कर दिया गया है.

क्‍यों बंद किया गया स्‍कूल
दरअसल गुजरात सरकार ने 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी कर ये सूचना दी थी कि इस स्‍कूल को महात्‍मा गांधी के नाम पर म्‍यूजियम में बदल दिया जाएगा. इसमें करीब 12 करोड़ का खर्च आएगा. इसीलिए बच्‍चों को करनसिंझी हाई स्‍कूल में शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement

महात्मा गांधी को औपचारिक ढंग से नहीं मिली है राष्ट्रपिता की उपाधि: सरकार

बता दें कि अब छात्रों को लीविंग सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने के अंत तक छात्रों और अध्‍यापकों को यहां से हटा दिया जाएगा.

कितना पुराना है स्‍कूल
इस स्‍कूल का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था. यह इस क्षेत्र का पहला इंग्लिश स्‍कूल भी हुआ करता था. इसका ऑरिजनल नाम राजकोट इंग्लिश स्‍कूल है. इसे 17 अक्‍टूबर, 1853 में स्‍थापित किया गया था. 1868 से इसे राजकोट हाई स्‍कूल के नाम से जाना जाने लगा और फिर 1907 में एलफ्रेड हाई स्‍कूल के नाम से. 1947 में आजादी मिलने के बाद इसका नाम 'मोहनदास गांधी हाईस्‍कूल' कर दिया गया. गांधी जी ने 1887 में 18 साल की उम्र में इस स्‍कूल से ग्रेजुएट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement