MSBSHSE SSC Result 2025: कल दोपहर 1 बजे जारी होंगे नतीजे, ये रहा रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक

MSBSHSE SSC 10th Result 2025 Date And Time: महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से SSC यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे मंगलवार को दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे, जो आप आजतक की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Advertisement
MSBSHSE SSC 10th Result 2025 कल जारी कर दिए जाएंगे. MSBSHSE SSC 10th Result 2025 कल जारी कर दिए जाएंगे.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा (MSBSHSE SSC 10th Result 2025) के नतीजे मंगलवार को जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, परीक्षा के नतीजे दोपहर 1 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, www.mahahsscboard.in पर  जारी किए जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा के रिजल्ट आजतक की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. आजतक की वेबसाइट के जरिए रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख लें. 

Advertisement

बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं और परीक्षार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय का ऐलान होने के बाद स्पष्ट हो गया कि कल परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा. बोर्ड की ओर से पहले नतीजे जारी किए जाएंगे और कुछ देर पर बाद नतीजे देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. 

अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां रोल नंबर दर्ज करें

बता दें कि बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 17 मार्च के बीच किया गया था. इस परीक्षा में करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिनका इंतजार कल खत्म होगा. पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.56 फीसदी रहा था. 

Advertisement

आजतक की वेबसाइट पर कैसे देखें अपना रिजल्ट?

आजतक की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले aajtak.in पर आएं. 
इसके बाद होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. 
इसके बाद रोल नंबर जैसी मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.
इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे रोल नंबर भरकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट पर कैसे देखना होगा रिजल्ट?

आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले mahresult.nic.in, www.mahahsscboard.in पर जाएं. 
इसके बाद होमपेज पर SSC Result से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. 
इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement