मनीष सिसोदिया ने संस्कृत भाषा के लिए कही ये बात...

मनीष सिसोदिया बोले- परीक्षा के लिए नहीं, जीवन के लिए सीखें संस्कृत...

Advertisement
मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं कि छात्र संस्कृत को परीक्षा के लिए नहीं बल्कि समझने और सीखने के लिए पढ़ें क्योंकि इस भाषा में बहुत सी सुंदर बातें कही गईं हैं.

संस्कृत में एक स्कूल स्तरीय प्रतिस्पर्धा के बाद छात्रों को संबोधन के दौरान सिसोदिया ने कहा, "इस भाषा की सुंदरता यह है कि जो इसे समझते हैं, वे कभी किसी के मार्ग में बाधा नहीं बनते. यह उन वजहों में से एक कारण है जिससे मैं चाहता हूं कि लोग इस भाषा को समझें.

Advertisement

छात्रों से संस्कृत की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद इन कार्यक्रमों के जरिए संस्कृत को लोकप्रिय बनाना नहीं, बल्कि इसके साथ जीवन को सुंदर बनाना है.

उन्होंने कहा, "हम किसी खास तबके नहीं बल्कि 100 फीसदी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं और इससे राष्ट्र निर्माण में मदद मिलेगी और मैं चाहता हूं कि राष्ट्र निर्माण में संस्कृति की भी भूमिका होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement