Law Course में आवेदन की डेट बढ़ी

लॉ कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की आख‍िरी डेट बढ़ा दी गई है. जानिये क्या है अब आवेदन की आख‍िरी तारीख...

Advertisement
law course admission last date extended law course admission last date extended

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

अगर आप वकालत की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एजुकेशन (DHE) ने लॉ में एडमिशन के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. अब आप 1 मई तक LLB के तीन साल और 5 साल के कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Advertisement

बुधवार तक LLB के तीन साल के कोर्स में 23,499 एप्लीकेशन ही आए हैं, जबकि LLB के 5 साल के कोर्स के लिए 13,879 छात्रों ने आवेदन दिया है.

Odisha Class 10 board exams 2017 रिजल्‍ट घोषित, यहां चेक करें परिणाम

पिछले साल, वकालत के तीन साल के कोर्स के लिए 23,838 छात्रों ने आवेदन किया था.

लिहाला, ज्यादा आवेदन आमंत्रित करने के उद्देश्य से DHE ने आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल से बढ़ाकर 1 मई कर दी है.

डीयू के कोर्स में अब चेतन भगत का उपन्यास भी

हालांकि DHE की चिंता यह भी है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने अब तक उन कॉलेजों के नामों की सूची जारी नहीं की है, जिन्हें इस साल एडमिशन लेने की अनुमति होगी. बीसीआई जब तक सूची जारी नहीं करता, सीटों की संख्या के बारे में बता पाना मुश्क‍िल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement