Karnataka SSLC परीक्षा में इन दो छात्रों ने 10वीं में किया टॉप

कर्नाटक बोर्ड 10वीं में दो छात्रों ने एक साथ टॉप किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 71.93% छात्र हुए पास इस साल 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर kseeb.kar.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

आपको बता दें, इस साल दो छात्रों ने एक साथ टॉप किया है. जिसमें सद्विया हाई स्कूल के यशस एमएस और होली चाइल्ड इंग्लिश स्कूल के सुदर्शन केएस ने पूरे नंबर के साथ पहला स्थान हासिल किया है. दोनों ने 625 में से 625 अंक हासिल किए हैं. वहीं 8 छात्रों ने 625 में से 624 अंक हासिल किए हैं. 12 छात्रों ने 625 में से 623 अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

BSE Odisha 10th Result: नतीजे जारी, 77 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  kseeb.kar.nic.in पर जाएं.

- 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

- अपना नाम, रोल नंबर और डेथ ऑफ बर्थ डालें.

- 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

HSSC परीक्षा में पूछा- काला ब्राह्मण अपशगुन या ब्राह्मण की कन्या?

- अपना नाम, रोल नंबर और डेथ ऑफ बर्थ डालें.

SMS के जरिए देखें रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद सर्वर डाउन की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्र फोन से  KAR10{space} रोल नंबर लिख कर 56263 पर भेजना होगा. वहीं छात्र आधिकारिक वेबासाइट के अलावा karresults.nic.in, results.nic.in और examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

बता दें, कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 6 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. इस साल कर्नाटक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 8. 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement