IIIT दिल्ली के स्टूडेंट को मिला 71 लाख रुपये का पैकेज

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIIT-D) में प्लेसमेंट सेशन पूरा हो गया है. सेशन में कई छात्रों को नौकरी मिली और इस साल संस्थान ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIIT-D) में प्लेसमेंट सेशन पूरा हो गया है. सेशन में कई छात्रों को नौकरी मिली और इस साल संस्थान ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है. इस बार संस्थान में बीटेक और एमटेक करने वाले उम्मीदवारों को अच्छा पैकेज और प्लेसमेंट मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल एमटेक सीएसई और एमटोक सीबी में 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ.

Advertisement

वहीं बीटेक सीएसई में 94 फीसदी, बीटेक ईसीई में 89 फीसदी और एमटेक ईसीई में 84 फीसदी प्लेसमेंट रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इसमें बीटेक के एक छात्र को 71 लाख रुपये का पैकेज मिला है, जो कि सबसे अच्छा पैकेज बताया जा रहा है. इस साल Qualcomm और Goldman Sachs सबसे ज्यादा जॉब ऑफर देने वाली कंपनी के रूप में उभरकर सामने आई है.

JEE: आनंद कुमार ऐसे तैयार करते हैं Super-30, यूं होता है सेलेक्शन

आईआईआईटी दिल्ली में कुल 106 कंपनियां प्‍लेसमेंट के लिए आई थीं और कैंपस में एवरेज सैलरी पैकेज 14 लाख रुपये है. वहीं भारतीय कंपनियों में कैंपस में इस साल सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज बीटेक के लिए 40 लाख और एमटेक के लिए 22 लाख रुपये है.

पटना के आदर्श को गूगल में मिली नौकरी, सैलरी है 1 करोड़ रुपये

Advertisement

इस साल कुल 446 ऑफर छात्रों को मिले जिनमें से 235 फुल टाइम जॉब और 211 इंटर्नशिप ऑफर थे. बता दें कि फुल टाइम जॉब के लिए 150 छात्रों को 10 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया गया जबकि 85 छात्रों को सालाना 6 से 10 लाख का पैकेज मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement