'बगदाद हवाई हमले' के फुटेज जारी करने वाले Wikileaks का आज है बर्थडे

आज Wikileaks का 10वां ब‍र्थडे है. जानें आखिर किन वजहों से देश-दुनिया के तमाम हुक्मरान, सरकारें और नौकरशाह Wikileaks से खौफ खाते हैं और कौन सी चीजें उसे आम भीड़ से अलग खड़ा करती हैं...

Advertisement
Wikileaks Wikileaks

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

वैसे तो सूचना और प्रौद्योगिकी से संबंध रखने वाला हर शख्स Wikileaks से वाकिफ होगा, लेकिन हम फिर भी आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि Wikileaks.org का डोमेन नेम आज से ठीक 10 साल पहले 4 अक्टूबर, 2006 को रजिस्टर हुआ था.

इस वेबसाइट पर पहला डॉक्यूमेंट दिसंबर 2006 में पब्लिश किया गया था. यहां हम आपकी सुविधा व जानकारी के लिए बताते चलें कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है. यह एक ऐसे संगठन के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर है जो खुफिया जानकारी, न्यूज लीक और किन्हीं अज्ञात सूत्रों के हवाले से आने वाली खबरों को जारी करता है. जूलियन अंसाजे इस ऑर्गनाइजेशन के फाउंडर सदस्य, मुख्य संपादक और डायरेक्टर हैं.

Advertisement

जानें आखिर कौन-कौन सी बातें Wikileaks को दुनिया की सनसनी बनाती हैं.

1. इस वेबसाइट की शुरुआत आइसलैंड में साल 2006 में हुई थी. इसे सनशाइन प्रेस ने शुरू किया था.

2. इस वेबसाइट के लॉन्च होने के महज एक साल के भीतर 1.2 मिलियन डॉक्यूमेंट्स से अधिक का डाटाबेस तैयार हो गया था. यही बात उसे दूसरे वेबसाइटों की तुलना में अलग खड़ा करती है.

3. जूलियन अंसाजे के साथ-साथ क्रिस्टिन रैफनसन, जोसेफ फेरेल और सारा हैरिसन भी इस नॉन प्रॉफिट पत्रकारीय संगठन में कांधे से कांधा मिलाकर चलने का काम करते हैं.

4. गौरतलब है कि इस ग्रुप ने ऐसे कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स जारी किए हैं जो दुनिया के अलग-अलग देशों में फ्रंट पेज न्यूज आइटम बन गए. चाहे वो अफगानिस्तान युद्ध पर हुए खर्चे हों या फिर केन्या में भ्रष्टाचार का मामला. .

Advertisement

5. Wikileaks ने 12 जुलाई, 2007 के रोज हुए "बगदाद हवाई हमले" के फुटेज को जारी किया था. इसमें उन्होंने इराक के पत्रकारों की हत्या को दिखाया था. इस वीडियो को दुनिया Collateral Murder वीडियो के तौर पर जाना जाता है.

6. ठीक उसी वर्ष जुलाई माह में Wikileaks ने अफगान युद्ध की डायरी जारी की थी. इस डायरी के मार्फत उन्होंने 76,900 डॉक्यूमेंट जारी किए थे. यह इससे पहले जनता की नजरों से छिपा कर रखा गया था. इस डॉक्यूमेंट ने पूरी दुनिया में बवंडर सा खड़ा कर दिया था.

7. ज्ञात हो कि Wikileaks वेबसाइट वॉलंटियर्स की मदद से चलती है. इस वेबसाइट पर साल 2009 में ही 1200 वालंटियर रजिस्टर हो चुके हैं.

8. देश-दुनिया में लोग इस बात को लेकर असमंजस और पेशोपेश में रहते हैं कि क्या Wikileaks और Wikipedia में कोई नजदीकी संबंध है. क्या वे एकदूसरे से जानकारियां साझी करते हैं. हम आपको बताते चलें कि वे एकदूसरे से किसी भी तरह नहीं जुड़े हैं.

9. Wikileaks वेबसाइट का मुख्य लक्ष्य दुनिया से छिपा कर रखे गई महत्वपूर्ण जानकारियों को जनता के बीच लाना है. वे ओरिजिनल सोर्स का खुलासा करते हैं ताकि पाठक और इतिहासकार सच और सच के पीछे के तथ्य देख सकें.

Advertisement

10. वे इस बात को भी सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं कि पत्रकार और व्हिसलब्लोअर पर किसी भी खबर या खुलासे के लिए मुकदमा न चले.

अंत में हम आपको बताते चलें कि वे अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदार हिलेरी क्लिंटन के स्वास्थ्य से जुड़ें दस्तावेजों के पीछे के सच का भी खुलासा कर चुके हैं. इसे लेकर पूरी दुनिया में खासा बवाल उठ खड़ा हुआ है, लेकिन वे अपनी पोजीशन और स्टैंड को लेकर क्लियर हैं. वे अब तक 30 मिलियन डॉक्यूमेंट्स पिछले 10 वर्षों में जारी कर चुके हैं. यह अमूमन 3000 डॉक्यूमेंट प्रति दिन के आसपास जारी करना है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement