दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, जानें- क्या होते हैं ये रेड, येलो अलर्ट?

Meteorological Department Alert मौसम विभाग समय-समय पर अलर्ट जारी करता है. जानते हैं इन अलर्ट्स का क्या मतलब होता है...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और मौसम विभाग ने ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग समय-समय पर ऐसे अलर्ट्स जारी करता रहता है और विभाग ये अलर्ट रंगों के नाम पर करता है. लोगों के सचेत करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन रंगों में रेड,  ऑरेंज अलर्ट आदि शामिल हैं. आइए जानते हैं आखिर मौसम विभाग कितने रंग के अलर्ट जारी करता है और उन अलर्ट का क्या मतलब होता है...

Advertisement

मौसम विभाग की तरफ से हर मौसम में इस तरह के अलर्ट जारी किए जाते हैं. यह किसी सर्दी, गर्मी या बाढ़ के आधार पर जारी नहीं किए जाते हैं, बल्कि मौसम से संबंधित होने वाली दिक्कतों के आधार पर जारी किए जाते हैं. अगर मौसम से ज्यादा दिक्कत है तो रेड अलर्ट नहीं तो कोई और अलर्ट जारी किया जाता है.

पहाड़ों की बर्फबारी ने दिल्ली में जमाई 'कुल्फी', 4 साल का रिकॉर्ड टूटा

ग्रीन अलर्ट- यह कोई खास अलर्ट नहीं है, बल्कि इससे जानकारी दी जाती है कि मौसम ठीक है और मौसम से कोई भयानक स्थिति पैदा नहीं हो रही.

येलो अलर्ट- येलो अलर्ट किसी भी खराब मौसम में आगामी दिक्कतों को लेकर सचेत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. येलो अलर्ट में लोगों को आगे के लिए सचेत किया जाता है और बताया जाता है कि कोई भी दिक्कत आ सकती है.

Advertisement

कश्मीर में चिल्लई कलां से पहले कड़ाके की ठंड, जम गया पानी

ऑरेंज अलर्ट- औरेंज अलर्ट येलो अलर्ट से आगे का कदम है. इस अलर्ट के अनुसार जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो अॉरेंज अलर्ट तैयार भेजा जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है.

रेड अलर्ट- रेड अलर्ट का मतलब है खतरनाक स्थिति. जब मौसम के ज्यादा खराब होने की संभावना रहती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. इसमें भारी नुकसान होने की संभावना के बारे में बताया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement