अंरुधति भट्टाचार्य बन सकती हैं RBI की पहली महिला गवर्नर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर पद की रेस में सबसे आगे अरुंधति भट्टाचार्य का नाम रखा जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो वह इस संस्था की पहली गवर्नर बनेंगी...

Advertisement
Arundhati Bhattacharya Arundhati Bhattacharya

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने स्पष्ट कर दिया है कि सितम्बर में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद वो फिर से यह जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहेंगे. अब नए गवर्नर के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. बहुत से नाम सामने आ रहे हैं. इसमें एसबीआई चीफ अंरुधति भट्टाचार्य का नाम प्रमुख है. अगर ऐसा हुआ तो अरुंधति भट्टाचार्य आरबीआई की पहली महिला गवर्नर बनेंगी.

जानें अरुंधति भट्टाचार्य के बारे में -

1) अरुंधति भट्टाचार्य ने एसबीआई के लिए लगभग 4 दशक तक काम किया है. अरुंधति ने 1977 में यहां काम शुरू किया था. वह चीफ जनरल मैनेजर और डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रह चुकी हैं.

2) एसबीआई के 200 साल के इतिहास में 2013 में अंरुधति चेयरमैन बनने वाली पहली महिला थी-
वो इंडियन फॉर्चून-500 कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला भी बनीं.

3) चीफ जनरल मैनेजर के तौर पर अरुंधति ने बहुत सी योजनाएं लागू कीं.
SBI General Insurance, SBI Macquarie Infrastructure Fund और SBI-SG Global Securities Private Ltd जैसी योजनाएं अरुंधति के नेतृत्व में ही शुरू हुई थीं. मोबाइल बैंकिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग भी इन्होंने ही शुरू की थी.

4) फोर्ब्स मैगजीन 2016 के 100 मोस्ट पावरफुल वुमन लिस्ट में अरुंधति 25वें नंबर पर थीं.
फोर्ब्स लिस्ट में सिर्फ 4 भारतीय महिलाओं ने जगह बनाई थी, जिनमें एक नाम उनका था.

5) आपको जान कर हैरानी होगी कि अरुंधति का एजुकेशनल बैकग्राउंड फाइनेंस या कॉमर्स नहीं है. उन्होंने कोलकाता से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है.
अंरुधति कहती हैं- ' महिला होने के कारण आपको ना सिर्फ काम में बल्कि घर पर भी खुद को बार-बार साबित करना पड़ता है.'

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement