शरजील इमाम केस: JNUSU का आरोप- विरोधियों पर BJP लगा रही एंटीनेशनल का ठप्पा

शरजील इमाम मामले में JNUSU (जेएनयू छात्रसंघ) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. छात्रसंघ का कहना है दिल्ली चुनाव से ठीक पहले ये मामला सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए हाइलाइट किया गया. पढ़ें- जेएनयू छात्रसंघ का ये बयान.

Advertisement
शरजील इमाम शरजील इमाम

पूजा शाली

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • देशद्रोह के आरोप में JNU छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी
  • सामने आई JNU छात्रसंघ की प्रतिक्रिया, किया सपोर्ट

जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) छात्र शरजील इमाम पर देशद्रोह के मुकदमे और गिरफ्तारी पर जेएनयू छात्रसंघ JNUSU ने भी अपनी प्रतिक्र‍िया दी है. JNUSU ने इस पूरे मामले में बीजेपी पर ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी निशाना साधा. छात्रसंघ ने आरोप लगाया कि पुलिस इस्लामोफोबिक (धर्म विशेष के लिए नफरत भरी सोच) रवैये से लोगों को टारगेट कर रही है.

Advertisement

जेएनयू छात्रसंघ ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी बीजेपी चुनाव से पहले अपनी धर्म के आधार पर तोड़ने की राजनीति को हथकंडा बनाते हुए ऐसा करा रही है. JNUSU पहले ही अपने बयानों से इस बारे में अपना विरोध दर्ज करा चुका है. दिल्ली पुलिस और जेएनयू प्रशासन इस मामले में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है कि किसी भी तरह विरोध करने वालों पर एंटीनेशनल का ठप्पा लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: डेनमार्क की नौकरी छोड़ JNU में लिया था दाख‍िला, जानें कौन है Sharjeel Imam

JNUSU ने कहा है कि शरजील और उसके परिवार को जिस तरह मीडिया ट्रायल के जरिए परेशान किया जा रहा है. उसके भाषण को हाइलाइट करके उसे अपराधी घोष‍ित करने की कोश‍िश सही मायने में दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है. ये सब शांतिपूर्ण ढंग से CAA-NRC-NPR के ख‍िलाफ चल रहे प्रदर्शन को दबाकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की रणनीति है.

Advertisement

क्या कन्हैया की तरह शरजील को भी चुनावी हथियार बनाएगी बीजेपी ?

वहीं जेएनयू प्रशासन ने हमेशा की तरह शर्मनाक कदम उठाते हुए शरजील इमाम को प्रॉक्टोरियल नोटिस दिया है, जबकि उन्हें अच्छे से पता है कि जो भी घटना हुई, वो जेएनयू  से संबंध‍ित नहीं है. इमाम फिलहाल पुलिस कस्टडी में है. JNUSU ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए ये कदम उठाया है. वहीं दूसरी तरफ ये स्पष्ट है कि जेएनयू में 5 जनवरी की हिंसा के अपराधियों के खिलाफ चीफ प्रॉक्टर के कार्यालय ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे भी ज्यादा शर्मनाक है कि जिस वॉट्सऐप ग्रुप में पांच जनवरी की घटना के लिए योजना बनाई गई, उस ग्रुप में चीफ प्रॉक्टर भी थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement