JNU में बनेगी कोरोना वायरस की सबसे सस्ती टेस्ट‍िंग डिवाइस, जानें फायदे

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का दावा है कि विवि में बनी टेस्ट‍िंग डिवाइस पारंपरिक रियल-टाइम पीसीआर की तुलना में 10 से 15 लाख रुपये के बजाय 60,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक उपलब्ध होगी.

Advertisement
भारत में भी कोरोना का कहर (Image: PTI) भारत में भी कोरोना का कहर (Image: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कोरोना वायरस का परीक्षण करने के लिए कम लागत वाली, पोर्टेबल और बैटरी चालित उपकरण विकसित कर रहा है. जेएनयू के अनुसार ये डिवाइस पारंपरिक विधि के माध्यम से 120-180 मिनट की तुलना में 50 मिनट में परीक्षण पूरा कर सकती है.

यह एक चिप आधारित स्थानिक रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पोलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) डिवाइस है जिसे इंजीनियर्स की एक टीम ने डिजाइन किया है. इसमें पीसीआर को एलईडी और डायोड डिटेक्टर युक्त एक अंतर्निहित पहचान प्रणाली के साथ एकीकृत किया गया है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कुलपति ने एक ट्वीट में कहा कि कोरोनो वायरस के संक्रमण का पता लगाने का काम रिवर्स-ट्रांसक्रिप्शन-पोलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीटी) द्वारा किया जा रहा है. ये एक सटीक लैब टेस्ट है लेकिन यह तकनीक महंगी भी है. इसके लिए उच्च-स्तरीय प्रयोगशाला-आधारित उपकरणों की आवश्यकता है और इसमें समय भी ज्यादा लगता है.

कुलपति का दावा है कि ये एक छोटे आकार की मशीन है जो कम समय, कम लागत के साथ एक पोर्टेबल डिवाइस के तौर पर विकस‍ित की जा रही है. इस डिवाइस को संभालने वाले कर्मियों का सरल प्रशिक्षण होगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

जेएनयू के अनुसार, पारंपरिक रीयल-टाइम पीसीआर में 10-15 लाख रुपये का खर्च आता है. जबकि इस टेक्नोलॉजी पर 60,000 रुपये से 1 लाख रुपये का खर्च आएगा. जेएनयू में स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी से जयदीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक टीम द्वारा उपकरण विकसित किया जा रहा है. चार महीनों के भीतर डिवाइस के प्रोटोटाइप की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हाल ही में ICMR ने एक बयान में कहा था कि अगर कोई भारतीय कंपनी कम कीमतों में टेस्ट‍िंग किट की सप्लाई देना चाहती है तो उनका स्वागत है. बता दें कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग के रिजल्ट की सटीकता पर राजस्थान सरकार ने सवाल भी उठाये थे जिसके बाद से आईसीएमआर ने ये टेस्टिंग बंद करा दी थी. राजस्थान के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया था उनके यहां खराब टेस्टिंग किट्स भेजी गईं. इस पूरे विवाद के बीच टेस्टिंग किट्स की कीमत का मामला काफी उछला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement