12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे कई छात्र जी मेन 2020 एग्जाम का इंतजार कर रहे हैं. देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाली इस परीक्षा की डेट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA - National Testing Agency) की ओर से जारी की गई है. एनटीए से मिली जानकारी के अनुसार JEE Main April 2020 या JEE Main 2 परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है. यहां देखें पूरा शेड्यूल-
JEE Main April 2020 शेड्यूल
1. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 7 फरवरी 2020 से होगी, इसके बाद आवेदन का लिंक एक महीने तक सक्रिय रहेगा.
2. परीक्षा के लिए JEE Main April 2020 Admit Card इसी साल 16 मार्च को जारी किए जाएंगे.3. JEE Main April 2020 या JEE Main 2 परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल 2020 तक किया जाएगा.
4. एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार JEE Main April 2020 परीक्षा के परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल 2020 तक होगी.
एनटीए की इस वेबसाइट पर देखें परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी
बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन जनवरी 2020 के परिणाम की घोषणा के लिए भी 30 / 31 जनवरी की तारीख तय की थी लेकिन नतीजे तय समय से काफी पहले (17 जनवरी) जारी कर दिए गए. इसलिए जो अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे, उनका बेस्ट स्कोर (जिस परीक्षा में ज्यादा अंक मिले हों) माना जाएगा. उसी के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. आगे इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि पास हुए किन ढाई लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिलेगा. बता दें कि ये दूसरा साल है जब जेईई की दो परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. बीते साल 2019 से ही एनटीए ने ये नई व्यवस्था लागू की थी. इसी व्यवस्था के आधार पर ये परीक्षा दो बार आयोजित की जा रही है.
aajtak.in