JEE Advanced 2019: इस दिन जारी होंगे एडवांस्ड रिजल्ट, ऐसे करें चेक

JEE Advanced Result: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2019 परीक्षा के रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. परिणाम की घोषणा आईआईटी रुड़की द्वारा की जाएगी. पढ़ें रिजल्ट जारी किए जाने की तिथि‍ और समय....

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

JEE Advanced Result 2019: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2019 परीक्षा के रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. परिणाम की घोषणा आईआईटी रुड़की द्वारा की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के रिजल्ट 14 जून को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे. जेईई एडवांस्ड में शामिल परीक्षार्थी आध‍िकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाएं रखें.

इस साल 1.73 लाख से अध‍िक  कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी थी. यह परीक्षा दो श‍िफ्ट में हुई थी. आईआईटी रुड़की की ओर से आयोजित इस परीक्षा की देखरेख जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) के तहत हुआ. परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर्स और ड्युअल डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा. बता दें कि जेईई एडवांस्ड के रिस्पांस शीट या आंसर शीट 1 जून शाम 5 बजे तक जेईई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.  

Advertisement

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1 - जेईई की आध‍िकारिेक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर IIT JEE Advanced Result 2019 लिं‍क पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मति‍थ‍ि आदि जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 4 - सबमिट करें.

स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

स्टेप 6 - इसे डाउनलोड करें, प्रिंटआउट निकाल लें और भविष्य के लिए सेव कर लें.

पिछले साल का आंकड़ा

पिछले साल जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट आईआईटी कानपुर ने 10 जून को जारी किए थे. रुड़की जोन के प्रणव गोयल ने जेईई एडवांस्ड में टॉप किया था. लड़कियों में भी रुड़की जोन की मीनल पारीख ने टॉप किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement