अगले साल से ऑनलाइन होगा JEE Advanced टेस्‍ट, जानें डिटेल्‍स

ज्‍वाइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB ने कहा है कि अगले साल से जेईई एडवांस टेस्‍ट ऑनलाइन होगा. जानें डिटेल्‍स

Advertisement
IIT मुंबई IIT मुंबई

अगर आप IIT में पढ़ने का सपना देखते हैं तो आपको अच्‍छी तरह से कंप्‍यूटर चलाना आना चाहिए. इसका कारण है ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम यानी JEE-Advanced टेस्‍ट. दरअसल, ज्‍वाइंट एडमिशन बोर्ड ने फैसला किया है कि अगले साल से ये टेस्‍ट पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया जाएगा. बोर्ड ने ये कदम इसलिए उठाया है जिससे ये एग्‍जाम और ज्‍यादा पारदर्शी हो सके.

Advertisement

इससे पहले सरकार ने JEE मेन को भी ऑनलाइन देने का ऑप्‍शन छात्रों को दिया था. मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'इस कदम से पेपर लीक के मामले खत्‍म होंगे.'

इससे प्रश्‍पनपत्र के मिसप्रिंट होने की समस्‍या भी खत्‍म होगी. बता दें कि ज्‍वाइंट एडमिशन टेस्‍ट यानी JEE मेन और एडवांस में आए मार्क्‍स के आधार पर ही IIT, NIT में एडमिशन मिलता है.

एक बयान में आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी 2017 के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने कहा, 'यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी. परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement