मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर में परीक्षाओं की तारीख बढ़ी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

Advertisement
Mufti Mohammad Sayeed Mufti Mohammad Sayeed

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में होने वाली सारी परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में होने वाली सारी परीक्षाओं के लिए दोबारा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है. यहां की बोर्ड परीक्षाएं जो 7 जनवरी से शुरू होनी थी, इनको भी स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा के नए शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

Advertisement

मुफ्ती मोहम्मद सईद देश के पहले मुस्लिम गृहमंत्री थे. उन्होंने 1950 में नेशनल कॉन्फ्रेंस से सियासी सफर शुरू किया. 1972 में कांग्रेस के साथ जुड़े और राज्य में मंत्री बने. नवंबर 2002 से 2005 तक राज्य के सीएम रहे और पिछले साल 1 मार्च को ही दोबारा मुख्यमंत्री बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement