जामिया मिलिया इस्लामिया ने अगले सत्र के लिए दो एमटेक सहित कुल 9 नए पाठयक्रम शुरू किए हैं. इन सभी में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुका है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल है.
सीटों की संख्या: नए सत्र के लिए शुरू किए गए एमटेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) और एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग) में 18-18 सीटें निर्धारित की गई हैं.
योग्यता: एमटेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर साइंस में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना अनिवार्य है.
एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग) में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में कम से कम 60 अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी जरूरी है.