जिस शख्स की पकड़ न्यूट्रॉन से लेकर न्यूक्लियर तक थी...

जेम्स चाडविक को साल 1935 में फिजिक्स के नोबेल से नवाजा गया. यह शख्स गलतीवश फिजिक्स के कोर्स में दाखिल हो गया था. वे साल 1891 में आज ही के दिन पैदा हुए थे.

Advertisement
James Chadwick James Chadwick

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

जेम्स चाडविक को दुनिया एक ऐसे शख्स के तौर पर जानती है जिन्हें न्यूट्रॉन के खोज के अलावा परमाणु बमों पर लिखी गई रिसर्च के लिए भी जाना जाता है. इस दिग्गज अंग्रेज फिजिसिस्ट का जन्म साल 1891 में 20 अक्टूबर के रोज ही हुआ था.

1. साल 1932 में इन्होंने न्यूट्रॉन की खोज की.

2. वे साल 1935 में फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए गए.

Advertisement

3. वे कॉलेज में गणित पढ़ना चाहते थे लेकिन गलती से फिजिक्स में दाखिला ले लिया. उनकी यह गलती संपूर्ण मानवता के लिए वरदान साबित हुई.

4. वे हर रोज यूनिवर्सिटी जाने और घर लौटने के लिए 6.4 किलोमीटर की पैदल यात्रा किया करते थे.

5. चाडविक ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई मैनचेस्टर के विक्टोरिया यूनिवर्सिटी से की. वहां वे न्यूक्लियर फिजिक्स के जनक अर्नेस्ट रदरफोर्ड के मार्गदर्शन में रहे.

6. उन्होंने मॉड कमेटी रिपोर्ट की अंतिम प्रति लिखी. जिसने अमेरिका को परमाणु रिसर्च के लिए प्रेरित किया.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement