हिमाचल के 10वीं के रिजल्ट घोषित, ईशा चौहान ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने मंगलवार 9 मई को 10वीं के रिजल्ट घोषित किये, जिसमें पहले और दूसरे स्थान पर लड़कियों ने बाजी मार ली. पहले स्थान पर हैं ईशा चौहान और दूसरे पर है रिया चौहान...

Advertisement
ईशा चौहान ईशा चौहान

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने मंगलवार 9 मई को 10वीं के रिजल्ट घोषित किये, जिसमें पहले और दूसरे स्थान पर लड़कियों ने बाजी मार ली. पहले स्थान पर हैं ईशा चौहान और दूसरे पर है रिया चौहान. ईशा बिलासपुर जिला के मिनर्वा एकेडमी की छात्रा हैं.

10वीं के छात्र ने विकसित की साइलेंट हार्ट अटैक पहचानने की तकनीक

ईशा ने 10वीं बोर्ड में 99.14% अंक हासिल किए हैं. यानी उन्हें 700 में 694 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर ‘रिया चौहान’ एक नंबर से ईशा से पीछे रह गईं. रिया ने 700 में से 693 अंक प्राप्त कर 99 प्रतिशत अंक हासिल किए. तीसरे स्थान पर हैं ‘निखिल राणा’ जिसने 700 में से 692 अंक प्राप्त किये.

Advertisement

23 साल की उम्र में बना ली करोड़ों की कंपनी, जानिये कैसे...

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के चेयरमैन, बलबीर तेगता ने बताया कि 33 बच्चों ने 97.71 प्रतिशत अंक के साथ पहले 10 स्थान प्राप्त किये हैं. इस साल कुल 1,15,317 बच्चें 10वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिसमें 76,855 बच्चे परीक्षा में पास हो गए. 16,564 बच्चे कम्पार्टमेंट की परीक्षा देंगे.

भारतीय लड़के ने फेसबुक, ट्विटर पर ढूंढे बग्स, कमाए 2 करोड़ रुपये

2017 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड का 10वीं का औसत 67.57 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले साल (66.88) के आंकड़ों के हिसाब से ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 4 मार्च, 2017 को शुरू हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement