आज के दिन हुआ था इराक पर हमला

इराक में हथि‍यार बनाने को लेकर आज ही के दिन अमेरिका ने हमला कर उसे तबाह कर दिया था.

Advertisement
सद्दाम हुसैन सद्दाम हुसैन

अमेरिका की अगुवाई में कई देशों की संयुक्त फोर्स ने 2003 में 19 मार्च को इराक के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था.

'तुम मत आओ, मैं संभाल लूंगा' बोलकर कह गए अलविदा

अमेरिका का कहना था कि तानाशाह सद्दाम हुसैन इराक में खतरनाक हथियारों का निमार्ण कर रहा है और लड़ाई शुरू कर दी है.

महज तीन हफ्ते में भीषण बमबारी से इराक को तबाह कर दिया गया.

Advertisement

इस फिल्म के लिए चल गई थीं लाठियां

इराक युद्ध अभि‍लेख के अनुसार इस हमले में लगभग 1,09,032 लोग मारे गए.

आज के दिन मिली थी महात्मा गांधी को सजा

हुसैन को साल 2006 में मानवता के खिलाफ दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुना दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement