टाटा संस चेयरमैन पद के इंटरव्‍यू में ऐसे पास हुए एन चंद्रशेखरन

रतन टाटा के उत्‍तराधिकारी के तौर पर चुने गए एन चंद्रशेखरन ने बकायदा इंटरव्‍यू पास कर ये पद पाया है. जानिए कैसा था उनका इंटरव्‍यू...

Advertisement
एन चंद्रशेखरन एन चंद्रशेखरन

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

टाटा संस के नए चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने वो मुकाम हासिल कर दिखाया है जिसका सपना हर प्रोफेशनल देखता है. वो रतन टाटा के उत्‍तराधिकारी के तौर पर चुन लिए गए हैं.

TCS सीईओ एन. चंद्रशेखरन को टाटा संस की कमान, ग्रुप के पहले गैर-पारसी चीफ होंगे

पर ऐसा नहीं है कि चंद्रशेखन को ये पद इतनी आसानी से मिला है. उन्‍होंने इसके लिए बकायदा इंटरव्‍यू पास किया है. ये इंटरव्‍यू एक कमेटी ने लिया था. इंटरव्‍यू में उनसे उसी तरह के सवाल पूछे गए जो आमतौर पर किसी भी इंटरव्‍यू में पूछे जाते हैं.

Advertisement

30 साल से टाटा समूह में हैं नटराजन, अब ग्रुप की साख बचाने का जिम्मा

कमेटी ने उनसे पूछा, 'आपके पास स्‍टील, ऑटो सेक्‍टर संभालने का अनुभव नहीं है. ऐसे में अगर हम आपको ये जिम्‍मेदारी देते हैं तो आप कैसे संभाल पाएंगे?', इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, 'अकेले मैं सब नहीं संभाल सकता. मुझे एक अच्‍छी टीम की जरूरत है. फिर सब कुछ कर सकता हूं.'

चेयरमैन तो चुन लिए गए पर नटराजन को याद रखनी होंगी मिस्त्री की ये बातें

इतनी ईमानदारी से सवालों के जवाब देने वाले चंद्रशेखरन की शायद यही बात कमेटी को भा गई. इस चयन कमेटी में खुद रतन टाटा, अमित चंद्रा, वेणु श्रीनिवासन आदि 5 लोग शामिल थे.

गौरतलब है कि इस पद की रेस में चंद्रशेखरन के अलावा राल्‍फ स्‍पेथ, हरीश मनवानी और सर जॉर्ज बकले शामिल थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement