इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अगले सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ा दिया है.
पहले जहां एक पेपर के लिए 60 रुपये की फीस देनी होती थी, वहीं अब 120 रुपये की राशि जमा करनी होगी. यूनिवर्सिटी ने सात साल बाद परीक्षा शुल्क में वृद्धि की है.
वहीं इस बारे में इग्नू के सूत्रों का कहना है, 'परीक्षा कराने के लिए इग्नु के पास कोई ढांचा नहीं है. इग्नू को इसके लिए सरकारी और निजी संस्थानों पर निर्भर रहना होता है. वहीं, पर्यवेक्षकों का मानदेय बढ़ जाने की वजह से भी फीस बढ़ाया गया है. पहले एक सीट के लिए इग्नू को संस्थानों को 10 रुपये देने होता था, लेकिन अब परीक्षा केंद्रों ने इस शुल्क को बढ़ाकर 20 रुपया कर दिया है.
आपको बता दें कि जून में होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है. हर पेपर के लिए उम्मीदवारों को 120 रुपये फीस जमा करानी होगी.
स्नेहा