8 साल की उम्र में शादी के बाद लड़ी पढ़ाई की जंग, अब कर रहीं MBBS

INDIA TODAY WOMAN SUMMIT & AWARDS: पढ़िए- राजस्थान की रूपा की सक्सेस स्टोरी, जिन्होंने 8 साल की उम्र में शादी होने के बाद भी पढ़ाई की...

Advertisement
इंडिया टुडे वुमन समिट कार्यक्रम में रुपा इंडिया टुडे वुमन समिट कार्यक्रम में रुपा

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

राजस्थान के गांवों में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो अपने पढ़ाई के अधिकार के लिए अपने ही घरवालों से लड़ रही हैं, जिसमें कई पढ़ाई कर आगे भी पढ़ रही हैं. इन महिलाओं में रुपा का नाम भी हैं, जिन्होंने अपने घरवालों से जंग जीतकर पढ़ाई की राह चुनी और आज वो डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस की तैयारी कर रही हैं.

Advertisement

रूपा की शादी 8 साल की उम्र में हो गई थी और वो उस वक्त तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं. अपनी शादी के दौरान उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं था, लेकिन वो इस बात से खुश थीं कि उन्हें नए कपड़े मिल रहे हैं और घर पर मिठाइयां बन रही हैं. उन्होंने 10वीं कक्षा तक अपने मायके में पढ़ाई की और बाद में ससुराल चली गईं.

India Today Women Summit: मिलें राजस्थान की 8 चैंपियंस से

उन्होंने इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स के मंच से बताया कि मेरे ससुराल के लोग भी पढ़े-लिखे नहीं थे. मैंने उनसे बात की तो 11वीं कक्षा में एडमिशन करा दिया. वहां जाकर पहली बार मैंने नीट का नाम सुना था. मेरा सपना डॉक्टर बनने का था. मैं खेत में काम भी करती थी और घर में पढ़ाई भी करती थी.

Advertisement

FTV शो देखते-देखते हरियाणा की ये लड़की बन गई इंटरनेशनल मॉडल

उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई शुरु की. उसके बाद वो कोटा गईं, जहां उन्होंने नीट की तैयारी की और उनका बीकानेर के एक कॉलेज में दाखिला हो गया, जहां वो अब आगे की पढ़ाई कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement