21 साल की उम्र में CA, CS और CMA क्लियर कर बना सबसे यंग स्टूडेंट

महज 21 साल की उम्र में सूरत(गुजरात) के रहने वाले आदित्य झावर ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS) और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) जैसे तीन प्रोफेशनल कोर्स को क्वालिफाई करने वाले सबसे यंग स्टूडेंट बन गए हैं.

Advertisement
Aditya Jhawar Aditya Jhawar

वंदना भारती

  • ,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

महज 21 साल की उम्र में सूरत (गुजरात) के रहने वाले आदित्य झावर ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS) और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) जैसे तीन प्रोफेशनल कोर्स को क्वालिफाई करने वाले सबसे यंग स्टूडेंट बन गए हैं.

13 साल का शुभम बना GOLF की दुनिया का लिटिल टाइगर, जानें कैसे

आदित्य से पहले दिल्ली के रहने वाले सार्थक आहूजा और पल्लवी सचदेवा 23 साल की उम्र में CA, CS और CMA क्वालिफाई करने वाले सबसे यंग स्टूडेंट्स थे. लेकिन CMA केे लास्ट एग्जाम के रिजल्ट के बाद आदित्य ने सार्थक आहूजा और पल्लवी सचदेवा का रिकॉर्ड तोड़ उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

इस इंजीनियर ने छोड़ा लाखों का पैकेज, शुरू किया चाय बेचने का काम

बतादें 12वीं क्लास में पास होने के बाद महज 15 साल की उम्र में आदित्य ने CA की उच्च शिक्षा लेनी शुरू की, और एग्जाम पास किया. फिर उन्होंने CA के साथ CS की पढ़ाई शुरू की.  इसके बाद वह CMA को क्वालिफाई करने की तैयारी  में लग गए. 

13 साल का शुभम बना GOLF की दुनिया का लिटिल टाइगर, जानें कैसे

आदित्य ने सूरत के CA Ravi Chhawchharia से ट्रनिंग ली है. अभी वह इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM) की पढ़ाई कर रहे हैं.

बतादें आदित्य के पिता कपड़ों के व्यापारी है और उनकी मां 25 सालों से स्कूल में टीचर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement