गांवों तक सस्‍ती बिजली पहुंचाने का खाका तैयार करेगा IIT मद्रास

आईआईटी मद्रास अब गांवों तक सस्‍ती बिजली पहुंचाने का खाका तैयार करेगा. इसके लिए संस्‍थान ने एक एग्रीमेंट साइन किया है. जानिए क्‍या है योजना...

Advertisement
IIT मद्रास IIT मद्रास

मेधा चावला

  • ,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

IIT मद्रास ने ABB इंडिया (इंडस्ट्रियल टेक्‍नोलॉजी डेवलपर) के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है, जिसके तहत सरकार की उच्‍चतर अविष्‍कार योजना यानी UAY के लिए पावर मैनेजमेंट सिस्‍टम को विकसित किया जाएगा.

IIT बॉम्‍बे की नई पहल, नेत्रहीनों के लिए खोला सेंटर

इंडिया टुडे की मैग्‍जीन एस्‍पायर की एक खबर के मुताबिक इस पावर मैनेजमेंट सिस्‍टम की मदद से गांवों तक बिजली पहुंचाने वाले माइक्रो ग्रिड्स के काम को सुधारे जाने की योजना है. इस सिस्‍टम के तहत सोलर PV छतों को गांव के माइक्रोग्रिड से जोड़ा जाएगा.

Advertisement

माइक्रो ग्रिड्स के अंर्तसंबंद्ध होने से बिजली उत्‍पादन की लागत कम होगी. इस प्रोजेक्‍ट के तहत माइक्रोग्रिड्स की क्षमता को 20 से 100 किलोवॉट तक पहुंचाना होगा. इस योजना पर फिलहाल काम चल रहा है.

ना नहाते हैं, ना लाइब्रेरी जाते हैं IIT बॉम्‍बे के छात्र

इस बारे में जानकारी देते हुए ABB इंडिया के CEO संजीव शर्मा ने कहा, 'पावर मैनेजमेंट का एक खाका तैयार करना आवश्‍यक है. इससे देश के पिछड़े इलाकों में सस्‍ती दरों पर बिजली उपलब्‍ध कराई जा सकेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement