गूगल समर ऑफ कोड प्रोग्राम के लिए हुआ IIT खड़गपुर के 15 स्‍टूडेंट्स चुने गए

आईआईटी, खड़गपुर के स्‍टूडेंट्स ने गूगल के समर कोड ओपन सोर्स प्रोग्राम में चुने जाने के साथ नई सफलता हासिल की है.

Advertisement
Google Summer of Code Google Summer of Code

आईआईटी, खड़गपुर के स्‍टूडेंट्स ने गूगल के समर कोड ओपन सोर्स प्रोग्राम में चुने जाने के साथ नई सफलता हासिल कर ली है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक संस्‍थान के 15 स्‍टूडेंट का चुनाव इस प्रोग्राम के लिए किया गया हो.

क्‍या है गूगल समर कोड ओपन सोर्स प्रोग्राम:
इस प्रोग्राम का आयोजन हर साल किया जाता है. इसके तहत गूगल सफल होने वाले प्रत्‍येक स्‍टूडेंट को पांच हजार डॉलर बतौर ईनाम देता है.

Advertisement

आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए फर्स्‍ट ईयर के एक, सेकेंड ईयर से 6, थर्ड ईयर से दो , फोर्थ ईयर से 5 और पांचवें साल से एक स्‍टूडेंट का चुनाव किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement