इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-कानपुर में बच्चों के ड्रग्स लेने की बात सामने आई है. आईआईटी की ओर से करवाई गई इंटर्नल जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ बच्चे ड्रग्स के आदी हो गए हैं. कुछ स्टूडेंट्स की ओर से ड्रग्स लेने के बारे में पता चलने के बाद आईआईटी कानपुर प्रशासन ने यह जांच करवाई, जिसमें पता चला है कि करीब 25 लोग ड्रग्स ले रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स तंबाकू, स्मैक, चरस, गांझा आदि का सेवन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्रग्स कैंपस के आस-पास की चाय-पान की दुकानों पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. साथ ही इस काम में संस्थान के गार्ड और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.
CBSE ने किया तारीखों का ऐलान, जानें- कब से होंगे प्रेक्टिकल एग्जाम
प्रशासन ने ड्रग्स की जानकारी मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाएं हैं और अब पोस्टर आदि के माध्यम से बच्चों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही विद्यार्थियों की काउंसलिंग भी की जाएगी. इस विषय को लेकर प्रशासन जिला प्रशासन से भी मीटिंग की है और जल्द ही इसे लेकर बड़ा कदम उठाया जाएगा.जानें- किस देश में सबसे ज्यादा होता है मानव अधिकारों का हनन?
बंद होगा 'नानाकारी' इलाका का रास्ता
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर मनिंदर अग्रवाल ने बताया कि 'नानकारी' नामक एक इलाका है. जिसकी सड़क सड़क कैंपस परिसर से गुजरती है और यह हमेशा खुली रहती है. वहीं प्रशासन को शक है कि व्यापारी ड्रग्स सप्लाई के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए इस मार्ग को बंद करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही और निवासियों के लिए दूसरे मार्ग की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं कैंपस में एंट्री के लिए पास की भी तैयारी की जा रही है. बता दें, इससे पहले एक प्राइवेट कॉलेज के गार्ड से पुलिस ने दो महीने पहले नशे का माल बरामद किया था. जिसे कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
IIT-JEE मेन 2018: एग्जाम की तैयारी के लिए आज से ही अपनाएं ये 5 टिप्स
वहीं आर्ईआईटी कानपुर के जिलाधिकारी (DM) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कैंपस में ड्रग्स सप्लाई को रोकने के लिए प्रशासन ने Local Intelligence Unit (LIU) को जांच के लिए काम सौंपा गया है. ड्रग्स सप्लाई करने वालों की धरपकड़ कराने की रूपरेखा बनाई जा रही है, हम उम्मीद करते हैं कि कि जल्द ड्रग्स सप्लायर पुलिस की पकड़ में होंगे. दोबारा कैंपस में ऐसा ना हो इसके लिए स्थानिय पुलिस ने आईआईटी कानपुर के चारों तरफ निगरानी रख रही है.
अनुज कुमार शुक्ला