दीक्षांत समारोह में खादी पहनेंगे IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स...

आईआईटी बॉम्बे ने खादी के बढ़ते प्रभाव और राष्ट्रीयता की भावना के प्रचार-प्रसार के लिए दीक्षांत समारोह में खादी के अंगवस्त्रम पहनने की बात कही. इसके लिए 3,500 अंगवस्त्रम का दिया गया है ऑर्डर.

Advertisement
IIT MUMBAI IIT MUMBAI

विष्णु नारायण / IANS

  • मुंबई,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), बॉम्बे ने अपने दीक्षांत समारोह की पोशाक के लिए खादी का चयन किया है.

 

आईआईटी बॉम्बे के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गुजरात विश्वविद्यालय के बाद अब खादी ने प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे के अधिकारियों के दिल में जगह बनाई है. खादी अपनाने के बारे में आग्रह और लोकप्रियता से आकर्षित होकर संस्थान ने दीक्षांत समारोह के समय छात्रों द्वारा पहने जाने के लिए 3,500 खादी के अंगवस्त्रम बनाने को कहा है.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो दर्शाता है कि खादी का स्थान जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ रहा है. आईआईटी बॉम्बे के निदेशक प्रोफेसर देवांग खाखर ने कहा कि खादी हमारा राष्ट्रीय प्रतीक है और विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता की भावना भरने के लिए उन्होंने  खादी को अपनाने का फैसला लिया है.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement