IIST तिरुवनंतपुरम में मास्टर्स एडमिशन के फॉर्म हुए जारी

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST), तिरुवनंतपुरम ने M.Tech और M.S के लिए आवेदन मंगाए हैं...

Advertisement
IIST, Thiruvananthapuram IIST, Thiruvananthapuram

स्नेहा

  • Thiruvananthapuram,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST), तिरुवनंतपुरम ने मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) और मास्टर ऑफ साइंस (MS) के आवेदन मंगाए हैं.

चयनित छात्रों को यूजीसी और एमएचआरडी के नियमों के हिसाब से स्कॉलरशिप दी जाएगी.

योग्यता: BE/B.Tech/M.Sc/M.S में फर्स्ट क्लास की डिग्री या फिर 6.5 CGPA. इसके अलावा GATE/JEST/UGC NET में वैलिड स्कोर का होना अनिवार्य है.

हर प्रोग्राम में सीटों की संख्या: 6

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 4 मई

एप्लिकेशन फी अदा करने की अंतिम तारीख: 12 मई

शॉर्टलिस्टेड स्टूडेंट्स के साक्षात्कार की अनुमानित तारीख: 18 मई

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: https://www.iist.ac.in/

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement