देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में रविवार को सालाना एलुमनाई मीट कनेक्शन्स 2019 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तीसरे इफको इमका अवार्ड के विजेताओं को सम्मानित किया गया साथ ही पुलवामा हमले के शहीदों की याद में मुशायरे का आयोजन भी हुआ.
दिल्ली स्थित IIMC मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कनेक्शन्स की शुरुआत में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. साथ ही ऐलान किया गया कि राष्ट्रीय मीट के बाद मुंबई, भुवनेश्वर, लखनऊ, पटना, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल, रायपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, कोट्टायम, सिंगापुर और ढाका समेत 15 से ज्यादा शहरों में अगले दो महीने के दौरान चैप्टर मीट का आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर आयोजित मुशायरे में मशहूर शायर वसीम बरेलवी, नवाज देवबंदी, गजेंद्र सोलंकी और प्रवीण शुक्ला ने शेर और कविता पाठ किया. मीट को संबोधित करते हुए IIMC के महानिदेशक के.जी. सुरेश ने संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा की और आने वाले दिनों में डीम्ड यूनिवर्सिटी समेत तमाम नई योजनाओं की जानकारी दी.
इमका अध्यक्ष प्रसाद सान्याल ने इमका मेडिकल असिसटेंस फंड और स्टुडेंट्स के लिए इमका स्कॉलरशिप का ऐलान किया. मेडिकल असिसटेंस फंड में इस साल 5 लाख का प्रावधन किया जाएगा जबकि स्कॉलरशिप में 2 लाख रुपए का इंतजाम होगा. तीसरे इफको इमका अवार्ड्स 2019 के तहत जनसंचार की अलग-अलग कैटेगरी में कुल 35 एलुमनाई को पुरस्कार दिया गया.
इमका अवार्ड्स के विजेताओं को पुरस्कार में 21000 से 51000 रुपए का चेक, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया. टीबी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली नंदिता वेंकटेशन को एलुमनाई ऑफ द ईयर जबकि NGO गूंज की सह संस्थापक मीनाक्षी गुप्ता को पब्लिक सर्विस का इफको इमका अवार्ड्स 2019 दिया गया.
aajtak.in