इंडियन बैंकिंग एंड पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 7275 क्लर्क के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, इंडियन बैंकिंग एंड पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 7275 क्लर्क के पदों के आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 से शुरू कर दी थी. ये पद उन उम्मीदवारों के लिए थे, जिन्होंने किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.
AIIMS MBBS 2019: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
कब होगी परीक्षा
जो उम्मीदवार क्लर्क के पदों के लिए परीक्षा देने वाले है, उनका सेलेक्शन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास करने के बाद ही होगा. बता दें, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8, 9, 15 और 16 दिसंबर तक आयोजित होगा. रिजल्ट दिसंबर/जनवरी में आ सकता है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे वह मेंस परीक्षा दे सकते हैं. मेंस जनवरी 2019 में ली जाएगी. वहीं प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रोसेस अप्रैल 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.
असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई
कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा का समय एक घंटे का होगा. 100 नंबर की इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे.
मेंस परीक्षा में 190 सवाल के लिए कुल 200 नंबर के होंगे. इस परीक्षा को हल करने का समय 2 घंटे 40 मिनट होगा.
पे-स्केल
7200 से 19300 रुपये
कैसे डाउनलोड करें IBPS एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए "Click here to download Online Preliminary Exam Call lette for CRP Clerk VIII" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 4: अब सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 6: डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेना न भूलें. (IBPS एडमिट कार्ड डायरेक्ट देखने के लिए क्लिक करें)
प्रियंका शर्मा