मानव संसाधन मंत्रालय ने राज्यसभा को सूचित किया है कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने देश के 279 अवैध रूप से चल रहे संस्थानों को नोटिस भेजा है.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सारे गैरमान्यताप्राप्त संस्थान या तो AICTE से मान्यता प्राप्त करें या फिर सारे कोर्सेज बंद करें.
इसके अलावा उन्होंने AICTE Act का हवाला देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में कॉलेजों को ब्लैकलिस्ट का प्रावधान नहीं है. मंत्री ने कहा कि साल 2015-16 में ऐसे 121 टेक्निकल संस्थानों को बंद कर दिया गया. मंत्रालय इन सारे मामलों को लेकर बिल्कुल सतर्क है ताकि यहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अधर में न लटके.
स्नेहा