शिक्षा मंत्रालय: विदेशी स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए मॉडल तैयार करे IIT

एचआरडी मिनिस्ट्री ने आईआईटी बंबई से विदशों में गेट और जेईई परीक्षा आयोजित करने के लिए मॉडल तैयार करने को कहा है.

Advertisement
Admission Admission

स्नेहा / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

मानव संसाधान विकास मंत्रालय ने आईआईटी बंबई को विदेशों में गेट और जेईई परीक्षा आयोजित करने के लिए एक मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया है. एक समिति की सिफारिश के आधार पर मंत्रालय ने यह प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का ब्लूप्रिंट तैयार करने का फैसला लिया है. इस समित‍ि ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट सौंपी है.

मंत्रालय ने कहा है कि आईआईटी बंबई के निदेशक से आग्रह किया जाता है कि चुनिंदा देशों में जेईई और गेट आयोजित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें जैसा कि रिपोर्ट में प्रस्तावित है.

Advertisement

सितम्बर 2010 में आईआईटी की काउंसिल ने कहा था कि आईआईटी में पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या का 20 फीसदी अंतरराष्ट्रीय छात्र होने चाहिए. अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एडमिशन सुपरन्यूमरेरी (अध‍िसंख्य कोटा) के आधार पर नामांकन दिया जाएगा. यानी किसी आईआईटी में अगर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में 120 सीटें हैं तो इसकी 20 फीसदी सीटें अलग से विदेश से आने वालों छात्रों के लिए रखी जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement