CBSE स्‍कूलों में चलेंगी सिर्फ NCERT की किताबें...

एक नए आदेश के अंतर्गत अब सीबीएसई के स्‍कूलों में केवल एनसीईआरटी किताबें चलेंगी. जानिए क्‍या है पूरा मामला...

Advertisement
STUDENTS STUDENTS

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE के स्‍कूलों में 2017-18 के सेशन से केवल NCERT टेक्‍स्‍टबुक्‍स ही चलेंगी. इस फैसले के बाद पूरे देश में CBSE से जुड़े स्‍कूलों का पाठ्यक्रम एक समान हो जाएगा. यह फैसला मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिया है.

KVs में अब एडमिशन होगा ऑनलाइन

अभिभावक होंगे खुश
इससे उन पेरेंट्स को राहत मिलेगी जिन्‍हें स्‍कूल प्राइवेट पब्लिशर्स से महंगी किताबें खरीदने को कहा जाता रहा है. इन किताबों के दाम NCERT की किताबों से तीन सौ गुना तक अधिक होते हैं. कई अभिभावक इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करा चुके थे.

Advertisement

सिंगुर आंदोलन बनेगा इतिहास की किताबों का हिस्सा

NCERT को दिए गए निर्देश
खबरों के अनुसार, NCERT को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे टेक्‍स्‍टबुक्‍स की छपाई का काम पूरा कर लें. जिससे अप्रैल माह में किताबों की कमी का सामना ना करना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement