HPBOSE 10th Result: दूसरे स्थान पर 3 स्टूडेंट, ये है टॉपर्स की पूरी लिस्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE 10th Result 2019) ने आज दोपहर दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिए. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी सामने आ गए हैं. पहले स्थान पर जहां 98.71% अंकों के साथ अथर्व ठाकुर रहे, वहीं दूसरे स्थान पर 98.57% अंक के साथ तीन स्टूडेंट पारस, ध्रुव और रिद्धी शर्मा हैं.

Advertisement
हिमाचल बोर्ड के 10वीं का परिणाम जारी, अब देखें टॉपर्स लिस्ट हिमाचल बोर्ड के 10वीं का परिणाम जारी, अब देखें टॉपर्स लिस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE 10th Result 2019) ने आज दोपहर दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिए. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम भी सामने आ गए हैं. पहले स्थान पर जहां 98.71% अंकों के साथ अथर्व ठाकुर रहे, वहीं दूसरे स्थान पर 98.57% अंक के साथ तीन स्टूडेंट पारस, ध्रुव और रिद्धी शर्मा हैं.

जबकि तीसरे स्थान पर 98.43% अंक के साथ दो छात्राएं कोमल जिंटा और साक्षी हैं. हिमाचल बोर्ड के चौथे और पांचवे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स का प्रदर्शन भी शानदार है. चौथे स्थान पर 98.29% अंक के साथ रुचिरा सिंह और मन्नत राना हैं. पांचवे स्थान पर कृतिका ठाकुर और लोकश्वरी हैं जिन्हें 98% अंक मिले है.   

Advertisement

टॉप-10 मेरिट लिस्ट में 28 लड़कियां शामिल

हिमाचल बोर्ड के 10वीं के परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा. टॉप-10 मेरिट लिस्ट में कुल 39 छात्र-छात्राएं हैं जिनमें 28 लड़कियां और 11 लड़के हैं. परीक्षा में लड़कियों का पास पर्सेंटेज 64.33% है जबकि लड़कों का पास पर्सेंटेज 57.48% है. 10वीं का कुल पास पर्सेंटेज 60.79% है.

6395 विद्यार्थ‍ियों का लगा कंपार्टमेंट

10वीं की परीक्षा में कुल 1 लाख 11 हजार 980 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 67,319 विद्यार्थी पास हुए. जबकि 6,395 विद्यार्थियों का कंपार्टमेंट लगा. पिछले साल 1,09,678 परीक्षार्थ‍ियों में 68,946 विद्यार्थी सफल हुए थे. कुल 15, 214 विद्यार्थ‍ियों का कंपार्टमेंट लगा था. पिछले साले की तुलना में इस साल कंपार्टमेंट में विद्यार्थ‍ियों की संख्या कम है. बता दें कि दसवीं की कॉपियों की री-चेकिंग और री-इवेलुएशन की अंतिम तारीख 13 मई है.  

Advertisement

परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 20 मार्च तक किया गया था. राज्य में कुल 1980 परीक्षा केंद्र तय किए गए थे. सेंटर्स पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया था. कुछ दिनों पहले हिमाचल बोर्ड के 12वीं का परिणाम भी जारी किया गया था. कुल 95,,492 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 58,949 विद्यार्थी पास हुए. 12वीं के परिणाम में 30,574 छात्राएं जबकि 28,375 छात्र पास हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement