इस मदरसे में एक साथ पढ़ते हैं हिंदू-मुस्लिम बच्चे

शिक्षा का अधिकार हर किसी को है. इसका ना तो कोई धर्म है और ना ही कोई जाति. तभी तो आगरा के इस मदरसे में दी जारी है हिंदू छात्र-छात्राओं को दीनी तालिम... पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनुज कुमार शुक्ला

  • ,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों को शामिल किए जाने की घोषणा के बाद कई कट्टर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं आगरा के शाहगंज स्थित मदरसा 'मोईनुल इस्लाम दौरेठा' ऐसे लोगों के लिए मिसाल बन कर सामने आया है.

योगी सरकार का मदरसों को फरमान, हिंदी में भी लिखें मदरसों का नाम

इस मदरसे में कई सालों से हिंदी, इंग्लिश की तालीम दी जा रही है जिसमें वर्तमान में 450 छात्र-छात्राएं हैं. हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस मदरसे में करीब 10 साल तक एक भी हिंदू छात्र नहीं था, लेकिन आज 202 हिंदू छात्र  इस मदरसे में तालीम लेने आते हैं. हिंदू हो या मुस्लिम सभी छात्र एक ही छत के नीचे पढ़ते हैं.

Advertisement

यूपी के मदरसों में अब NCERT की किताबों से होगी पढ़ाई, मदरसा बोर्ड कर रहा है तैयारी

बता दें कि इसमें पढ़ने वाले गैर-मुस्लिम छात्र संस्कृत, हिंदी के साथ उर्दू और अरबी भाषा सीखने में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं. कक्षा 1 से दसवीं तक की तालीम देने के लिए 14 मौलाना और 4 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं.

‘मदरसे दीनी तालीम के लिए, कुछ भी गाने या वीडियोग्राफी की इजाजत नहीं’

मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना उजैर अलाम का कहना है कि 'मदरसे में सभी धर्म के छात्र एक साथ पढ़ते हैं. छात्र-छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, साइंस और कम्प्यूटर की तालीम दी जाती हैं. वहीं हिंदू छात्र दीनी तालिम लेना पसंद कर रहे हैं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement