अजान की प्रतियोगिता में सतीश आया अव्‍वल

धर्म के नाम पर जहां देश में एक ओर सियासत चरम पर वहीं सतीश ने अजान की प्रतियोगिता में अव्‍वल आकर मिसाल कायम कर दी है. यही नहीं उन लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है जो धर्म के नाम पर रोटियां सेंक रहे हैं.

Advertisement

धर्म के नाम पर जहां देश में एक ओर सियासत चरम पर वहीं सतीश ने अजान की प्रतियोगिता में अव्‍वल आकर मिसाल कायम कर दी है. यही नहीं उन लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है जो धर्म के नाम पर रोटियां सेंक रहे हैं.

कौन है सतीश :
महाराष्‍ट्र के सोलापूर जिले के तालुका गांव में रहने वाला सतीश अशोक घोडके चौथी क्‍लास में पढ़ता है. सतीश के घर के पास मंदिर और मस्जिद दोनों हैं. वह रोजाना वहां अजान को सुनता था. यहीं से अजान को सीखने की दिलचस्‍पी उसमें आई.

Advertisement

आपको बता दें कि एक सामाजिक संगठन ने सतीश के गांव में अजान की प्रतियोगिता कराई थी. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस परीक्षा में 300 मुस्लिम बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया. जिन्‍हें हराकर उसने सभी का दिल जीत लिया.

पूरा गांव बन गया मुरीद :
आज पूरे गांव का आलम यह है कि जब सतीश ने अजान पढ़नी शुरू की तो वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्‍ध रह गए. बेशक वह हिंदू समाज का है लेकिन इस बात को पूरे गांव ने भुलाकर उसके हुनर की दिल खोलकर प्रशंसा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement