...तो इसलिए साल में दो बार जन्मदिन मनाती हैं एलिजाबेथ

13 करोड़ की प्रजा और करीब 34 करोड़ पौंड की जायदाद, ब्रिटेन की महारानी को 91वां जन्मदिन मुबारक हो. क्या आपको मालूम है कि महारानी एलिजाबेथ का जन्मदिन साल में दो बार मनाया जाता है. जानिये कब-कब मनाया जाता है महारानी का जन्मदिन और क्यों...

Advertisement
Elizabeth II Elizabeth II

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

सबसे लंबे वक्त तक ब्रिटेन के तख्त को संभालने वाली महारानी एलिजाबेथ II का जन्म 21 अप्रैल 1926 तो हुआ था. आज वो 91 साल की हो गई हैं. ब्रिटेन में उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. लेकिन ऐसा साल में एक बार नहीं, बल्क‍ि दो बार होता है, जब महारानी एलिजाबेथ के जन्मदिन का उत्सव मनाया जाता है.

जी हां, महारानी एलिजाबेथ पहला और ऑफिश‍ि‍यल जन्मदिन 21 अप्रैल को और दूसरा अनऑफिश‍ियल जन्मदिन 17 जून को मनाया जाता है.
दरअसल, यह ट्रेडिशन साल 1748 से चला आ रहा है. जॉर्ज द्वीतीय ने यह घोषणा की थी कि राज घराने के राजकुमार या तख्त संभालने वाले व्यक्त‍ि के जन्मदिन पर बड़ा उत्सव होगा और परेड होगी. एडवर्ड 7 जब सिंहासन पर बैठे तब भी वार्ष‍िक परेड की गई. पर उनका जन्मदिन नवंबर में होने के कारण यह तय किया गया कि जनता के लिए बर्थडे सेलिब्रेशन का उत्सव सामुहिक रूप से जून में मनाया जाएगा, जब मौसम थोड़ा गर्म होता है. इसलिए 21 अप्रैल को महारानी का जन्मदिन सिर्फ राज घराने तक ही सीमित रहता है और 17 जून को बड़े स्तर पर सेलिब्रेशन होता है, जिसमें जनता भी शामिल होती है.

एलिजाबेथ के जन्मदिन पर जानिये उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें...

1. एलिजाबेथ का जन्म लंदन में ड्यूक जॉर्ज षष्टम व राजमाता रानी एलिजाबेथ के यहां पैदा हुई व उनकी पढ़ाई घर में ही हुई.

Advertisement

2. उनके पिता ने 1936 में एडवर्ड VI के राज-पाठ त्यागने के बाद राज ग्रहण किया.

20,000 बल्ब वाले एफिल टावर को पेंट करने में लगता 60 टन पेंट

3. साल 1947 में उनका विवाह राजकुमार फिलिप से हुआ, जिनसे उनके चार बच्चे, चार्ल्स, ऐने, राजकुमार एंड्रयू और राजकुमार एडवर्ड हैं.

4. अपने पिता जॉर्ज VI के निधन के बाद साल 1952 में 6 फरवरी को वो महारानी बनी थीं.

जानिये कौन है IVF और गर्भनिरोधक गोलियों का आविष्कारक...

5. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ब्रिटेन के 13 प्रधानमंत्री देखे हैं.

6. वह उन 12 मुल्कों की भी महारानी हैं, जो उनके तख्त संभालने के बाद आजाद हुए.

7. साल 1991 में अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाली पहली ब्रिटिश महारानी बनीं.

जरूरत से ज्यादा ने करें ऑफिस में काम

Advertisement

8. उन्हें कुत्ते घोड़े बेहद पसंद है और हर साल रेसिंग के समारोह में हिस्सा लेती हैं.

9. महारानी जो ताज पहनती हैं उनमें कुल 2,800 हीरे जड़ें हैं और सामने लगे क्रॉस के बीच में कोहिनूर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement