44 के हुए सचिन, जानें पापा ने क्यों दिया मास्टर ब्लास्टर को ये नाम...

आज सचिन तेंदुलकर का 44वां जन्मदिन है. लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन तेंदुलकर को उनके पिता ने यही नाम क्यों दिया. क्या उनकी कामयाबी के पीछे भी इसी नाम का हाथ है...

Advertisement
 happy birthday sachin tendulakar happy birthday sachin tendulakar

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 44 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 में मुंबई के दादर में हुआ था. उनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है, जो एक प्रसिद्ध उपन्यासकार थे.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम कुछ और भी हो सकता था, पर सचिन ही क्यों रखा उनके पिता ने? दरअसल, सचिन के पापा रमेश तेंदुलकर संगीतकार सचिन देव बर्मन के बड़े फैन थे और यही वजह है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम सचिन रखा.

Advertisement

...आखिर सचिन तेंदुलकर ने कैसे थामा बल्‍ला

क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन इकलौते खिलाड़ी हैं. इनके बनाए रिकॉर्ड्स को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. अगर ये कहें कि सचिन ने क्रिकेटर के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ पाना मुमकिन ही नहीं लगता तो यह अतिश्योक्त‍ि नहीं होगी. मसलन, इंटरनेशनल क्रिकेट में तेंदुलकर के नाम पर 100 सेंचुरी दर्ज हैं.

बर्थडे स्पेशल: क्या कभी टूटेंगे सचिन के ये 15 रिकॉर्ड?

आपको यह जानकर आश्यर्च होगा कि जिस सचिन की बैटिंग पारी देखने के लिए दुनियाभर के लोग दिल थाम कर बैठते हैं, उनकी अपनी मां रजनी तेंदुलकर ने उनका एक भी मैच नहीं देखा. सचिन के भाई अजीत तेंदुलकर के अनुसार उनकी मां ने सचिन की मैदान पर बैटिंग नहीं देखी, लेकिन सचिन के फेयरवेल मैच को देखने वो खुद वानखेडे स्टेडियम गईं थीं.

Advertisement

आखों में आंसू लेकर और देकर क्रिकेट से विदा हुए सचिन

सचिन को चाय में ग्लूकोज बिस्क‍िट डुबाकर खाना पसंद और खासकर चम्मच से.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement